लीड…राष्ट्रीय लोक अदालत में 50 मुकदमों का निबटारा
11 हैज 3 में राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निबटारा करते न्यायिक पदाधिकारी.हजारीबाग. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. इसमें विभिन्न प्रकार के 50 सुलहनीय मुकदमों का निबटारा किया गया. वादकारियों के बीच 13 लाख 53 हजार रुपये पर सहमति […]
11 हैज 3 में राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निबटारा करते न्यायिक पदाधिकारी.हजारीबाग. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. इसमें विभिन्न प्रकार के 50 सुलहनीय मुकदमों का निबटारा किया गया. वादकारियों के बीच 13 लाख 53 हजार रुपये पर सहमति बनी. तत्काल पांच लाख 58 हजार रुपये की वसूली अमल में आयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सब जज एसके चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए दो बेंच बनाये गये थे. पहले बेंच में एडीजे प्रथम एसके जायसवाल एवं एक न्यायिक दंडाधिकारी,दूसरी बेंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं एक न्यायिक दंडाधिकारी की सेवा ली गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत में एसबीआइ, झारखंड ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद समेत अन्य बैंकों के 30 मामले सलटाये गये. जबकि बीएसएनएल के तीन और विद्युत विभाग के सात मुकदमों का निबटारा हुआ.