मारपीट में घायल, दो हिरासत में
सिल्ली. सिल्ली थाना क्षेत्र के बंता गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट की हुई एक घटना में साकिया महतो घायल हो गया. इस संबंध में सिल्ली थाना में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मारपीट करने के दोनों आरोपियों लखीराम महतो एवं दुरो देवी को हिरासत में ले लिया […]
सिल्ली. सिल्ली थाना क्षेत्र के बंता गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट की हुई एक घटना में साकिया महतो घायल हो गया. इस संबंध में सिल्ली थाना में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मारपीट करने के दोनों आरोपियों लखीराम महतो एवं दुरो देवी को हिरासत में ले लिया है. जागरूकता कार्यक्रम पर नुक्कड़ नाटकफोटो- 2 बाद के मेल से सिल्ली. जनसंख्या स्थिरता पखवारा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सिल्ली ट्रेकर स्टैंड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया़ इसमें भारतीय लोक कल्याण संस्थान रांची के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को छोटा परिवार सुखी परिवार के बारे में बताया. मौके पर संस्थान के कदम मांझी, अमर ठाकुर, सोनी कुमारी, भुवनेश्वर महतो व अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.