पूर्व कोल अधिकारी बने एमइसीएल के सीएमडी

रांची . कोल इंडिया से लियेन पर गये आरएन झा मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमइसीएल) के नये सीएमडी होंगे. वह अभी एमइसीएल में ही लियेन पद पदस्थापित हैं. चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज बोर्ड ने किया है. इसमें आठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:04 PM

रांची . कोल इंडिया से लियेन पर गये आरएन झा मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमइसीएल) के नये सीएमडी होंगे. वह अभी एमइसीएल में ही लियेन पद पदस्थापित हैं. चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज बोर्ड ने किया है. इसमें आठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

Next Article

Exit mobile version