शहीद के परिजनों से मिले सरयू
कल का कार्यक्रम स्थगित कियासंवाददाता रांचीश्रीनगर के बारामूला सेक्टर की लीपा घाटी में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद फौजी किशन कुमार दुबे के आवास पर शनिवार को मंत्री सरयू राय गये. जमशेदपुर के कीताडीह स्थित आवास पर पहुंचने के बाद मंत्री ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी. वहीं किशन के परिवार को इस […]
कल का कार्यक्रम स्थगित कियासंवाददाता रांचीश्रीनगर के बारामूला सेक्टर की लीपा घाटी में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद फौजी किशन कुमार दुबे के आवास पर शनिवार को मंत्री सरयू राय गये. जमशेदपुर के कीताडीह स्थित आवास पर पहुंचने के बाद मंत्री ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी. वहीं किशन के परिवार को इस दु:ख की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. श्री राय ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैं उस शहर से हूं, जहां कि माटी ने किशन जैसे वीर सपूत को जन्म दिया. कल बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में शहीद किशन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इसे लेकर श्री राय ने 12 जुलाई को होनेवाले अपने सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया.