वंदना सह गीत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चोंे ने लिया हिस्साकांके. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुकुरहुटू में आयोजित तीन दिवसीय वंदना सह गीत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ जीतू चरण राम मौजूद थे. श्री हरि वनवासी विकास समिति रांची की ओर से आयोजित […]
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चोंे ने लिया हिस्साकांके. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुकुरहुटू में आयोजित तीन दिवसीय वंदना सह गीत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ जीतू चरण राम मौजूद थे. श्री हरि वनवासी विकास समिति रांची की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गेतलसूद, मुरहू, सिल्ली, तपकरा सालेहातु, बारेंदा, टांगटांग, भुसूर एवं सुकुरहुटू के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनलाल महतो, सुषमा देवी, राजेंद्र मेहता, रामवृक्ष महतो, मनोज कुमार, मलकु महतो, भोला शंकर, लगनलाल, रामविलास साहू, सुमित, सूरजमणि, सरिता देवी, किरण व हीरामनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.