सभी आवेदन 15 तक सत्पापित कर जमा करें

(तसवीर ट्रैक पर है)उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा योजना को ससमय लागू किये जाने की समीक्षा कीमुख्य संवाददाता, रांची खाद्य सुरक्षा योजना को ससमय लागू किये जाने के लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लाभुकों के नये आवेदन सहित सभी पुराने आवेदनों को भी 15 जुलाई तक सत्यापन करके संबंधित जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:04 PM

(तसवीर ट्रैक पर है)उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा योजना को ससमय लागू किये जाने की समीक्षा कीमुख्य संवाददाता, रांची खाद्य सुरक्षा योजना को ससमय लागू किये जाने के लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लाभुकों के नये आवेदन सहित सभी पुराने आवेदनों को भी 15 जुलाई तक सत्यापन करके संबंधित जिला में जमा किया जाये. उपायुक्त मनोज कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि 20 जुलाई तक उपभोक्ताओं का अंकीकरण सुनिश्चत करें. श्री कुमार ने कहा कि चान्हो एवं तमाड़ के बीडीओ को इस दिशा में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. बायोमिट्रिक मशीन के बगैर कोई भी वितरण नहीं करने के लिए कहा गया है. उपायुक्त ने कहा कि जो डीलर जानबूझ कर बायोमिट्रिक मशीन का उपयोग नहीं कर रहे हैं, उनपर सीधी कार्रवाई की जाये. सभी प्रखंडों को 15 जुलाई तक उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसओआर नेसार अहमद, डीएसओ मनोज कुमार सहित सभी बीएसओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version