संत जॉन में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, हुए पुरस्कृत
फोटो ट्रैक संवाददाता, रांचीसंत जॉन मिडिल स्कूल, पुरूलिया रोड में ‘आओ हाथ मिलायें, बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लायें’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत भाषण, रंगोली, कविता व चित्रांकन प्रतियोगिताएं हुईं. कविता में आशीष कंडुलना ने प्रथम, लुईस लकड़ा ने द्वितीय व अंशु ने तृतीय पुरस्कार जीता. भाषण में पीयूष कुमार पहले, […]
फोटो ट्रैक संवाददाता, रांचीसंत जॉन मिडिल स्कूल, पुरूलिया रोड में ‘आओ हाथ मिलायें, बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लायें’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत भाषण, रंगोली, कविता व चित्रांकन प्रतियोगिताएं हुईं. कविता में आशीष कंडुलना ने प्रथम, लुईस लकड़ा ने द्वितीय व अंशु ने तृतीय पुरस्कार जीता. भाषण में पीयूष कुमार पहले, मोहित कुमार रजक दूसरे, चित्रांकन में विवेक पहले, जॉनी मैथ्यूज दूसरे व अमन लोहरा तीसरे स्थान पर रहे. सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया. इस मौके पर प्राचार्य फादर विजय पॉल, सिस्टर एमो, सिस्टर सुजीता, सिस्टर अलका, शिक्षिका लिली, संस्था के अध्यक्ष नाजिश हसन, सचिव विभा गुप्ता, विजय रंजन, शादाब आलम, विजय शीतल, रीना किंडो, सुमन, रश्मि जायसवाल व अन्य उपस्थित थे.