पेंशनर समाज रांची का जिला सम्मेलन संपन्न
अंबिका प्रसाद अध्यक्ष, चंद्रकांत सिंह जिला सचिव चुने गयेरांची . झारखंड राज्य पेंशनर समाज की रांची जिला शाखा का द्वितीय जिला सम्मेलन शनिवार को पहाड़ी मंदिर के समीप स्थित लभलाल बाल शिक्षा निकेतन परिसर में हुआ. सम्मेलन में पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया. अंबिका प्रसाद को अध्यक्ष, सोमर उरांव को कार्यकारी अध्यक्ष, डा […]
अंबिका प्रसाद अध्यक्ष, चंद्रकांत सिंह जिला सचिव चुने गयेरांची . झारखंड राज्य पेंशनर समाज की रांची जिला शाखा का द्वितीय जिला सम्मेलन शनिवार को पहाड़ी मंदिर के समीप स्थित लभलाल बाल शिक्षा निकेतन परिसर में हुआ. सम्मेलन में पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया. अंबिका प्रसाद को अध्यक्ष, सोमर उरांव को कार्यकारी अध्यक्ष, डा श्रीमोहन सिंह व रविलाल मिश्रा को उपाध्यक्ष, चंद्रकांत सिंह को जिला सचिव, रंजीत सिंह, दामोदर साहू, लोबिन महतो को संयुक्त सचिव, चंद्रदीप नारायण मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया. राम नारायण चौधरी के पर्यवेक्षण में चुनाव संपन्न हुआ. सम्मेलन में स्व जेएन राय सहित अन्य दिवंगत पेंशनरों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.