फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट के आरोप में दो लूटेरे गिरफ्तार

फोटो राज कौशिक देंगे कर्मचारी से लूटा गया 53,288 रुपये में से 51,170 रुपये बरामद घटना के 24 घंटे अंदर पुलिस ने अपराधियों को कर लिया गिरफ्तार रांची: रातू पुलिस ने बंधन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी संजय दास से हथियार के बल पर 53,288 रुपये लूट के मामले में तीन अपराधियों में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:04 PM

फोटो राज कौशिक देंगे कर्मचारी से लूटा गया 53,288 रुपये में से 51,170 रुपये बरामद घटना के 24 घंटे अंदर पुलिस ने अपराधियों को कर लिया गिरफ्तार रांची: रातू पुलिस ने बंधन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी संजय दास से हथियार के बल पर 53,288 रुपये लूट के मामले में तीन अपराधियों में से दो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सालीका आलम और सरफरोस आलम शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने लूट के 51,170 रुपये समेत बाइक और अन्य सामान बरामद किया है. लूटपाट में शायेब अंसारी उर्फ बबली उर्फ मंटू भी शामिल था. उसकी तलाश में पुलिस ने जाड़ी ग्राम स्थित घर में छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला. एसएसपी प्रभात कुमार और ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि गत शुक्रवार को दिन के करीब 12.45 बजे की है. कर्मचारी संजय ग्राम जाड़ी एवं अन्य गांवों की महिला समूह से ऋण दिया हुआ 53,288 रुपये वसूल कर रातू लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार अपराधी उसके हाथ से बैग लूट फरार हो गये थे. घटना की सूचना मिलते ही रातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. टीम ने 24 घंटे के भीतर अपराधियों को लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में रातू थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, दारोगा दया शंकर राय और पुलिस की टीम शामिल थी. गिरफ्तार दोनों का नाम और पूरा पता नाम- सालीका आलम, पिता- अख्तर हुसैन, पता- रातू थाना क्षेत्र के जाड़ी ग्राम नाम – सरफरोस आलम, पिता- कलाम अंसारी, पता रातू थाना क्षेत्र के जाड़ी ग्राम बरामद सामान – नकद 51,170 रुपये – काले रंग की एक पैसन प्रो बाइक – कंपनी का बैग, रजिस्टर, लोन का फॉर्म और कैलकुलेटर

Next Article

Exit mobile version