32 लोगों को महामंत्री की जिम्मेवारी
रांची: कोकर दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक चंचल चटर्जी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 2013 की कमेटी का गठन किया गया. मुख्य संरक्षक विजयकांत पाठक, ज्योर्तिमय बोसाक, विजय कुमार मूर्ति, हरिनारायण सिंह, दिनेश मिश्र, अमिताभ चौधरी, दिनेष साहू, गौतम गुहाराय, आलोक मित्र, संरक्षक: महावीर राम, यूपी चटर्जी, अशोक सिंह, सुशील मेहता, पी वर्मा, संजय […]
रांची: कोकर दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक चंचल चटर्जी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 2013 की कमेटी का गठन किया गया. मुख्य संरक्षक विजयकांत पाठक, ज्योर्तिमय बोसाक, विजय कुमार मूर्ति, हरिनारायण सिंह, दिनेश मिश्र, अमिताभ चौधरी, दिनेष साहू, गौतम गुहाराय, आलोक मित्र, संरक्षक: महावीर राम, यूपी चटर्जी, अशोक सिंह, सुशील मेहता, पी वर्मा, संजय तिर्की, उरांव, प्रवीण अग्रवाल, एनएन मल्लिक, संजीय विजयवर्गीय, संतोष महतो, मंटु सिन्हा, गोविंद चक्रवर्ती, तरूण भट्टाचार्य, सोहन राम, बीके पांडेय, पीएन सिंह, के ठाकुर बनाये गये. इसके अलावा कोर कमेटी में सुबीर चक्रवर्ती, अजय चक्रवर्ती, नीरज शर्मा, रमेष सिंह, उत्तम दुबे, मुन्ना यादव, ज़ेपी़ भल्ला, राम प्रसाद वर्मा, प्रवीण चक्रवर्ती, बुंबा बनर्जी, नवीन सिंह, युवराज पासवान, साकेत राज, चंदन राय, सागरमय बनर्जी, कुंदन ठाकुर, शशिभूषण, भानू विश्वास, पप्पू वर्मा, अजय अग्रवाल, ओबू हाजरा, पियुष कुमार, तुलसी केजरीवाल, बबलु पासवान,बबलु श्रीवास्तव, ए सिंह, अविनाश शर्मा, अरविंद हाजरा को रखा गया है.
कमेटी अध्यक्ष : चंचल चटर्जी और कार्यकारी अध्यक्ष राजु राम बनाये गये हैं. इसके अलावा वरीय उपाध्यक्ष सम्राट चटर्जी, उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी 52 लोगों को दी गयी है. 32 लोगों को महामंत्री और 30 लोगों को सचिव बनाये गये. अंकेक्षक विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष सानू सरकार, पूजा प्रभारी अशोक कुमार, गोपाल कुंडू एवं मीडिया प्रभारी धुर्व मित्र बनाये गये हैं.