एनआइबीएम का बैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर सिटी में एनआइबीएम फोल्डर में है, छह-सात तसवीरें लगा सकते हैं—-पढ़ लें)

रांची : श्री साईं टावर सर्कुलर रोड स्थित एनआइबीएम में बैंकिंग की परीक्षा में इस बार भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. वर्ष 2015 के आइबीपीएस बैंक पीओ तथा क्लर्क में भी अनेकों विद्यार्थियों का अंतिम चयन तथा इस माह में भी एसबीआइ पीओ में अनेकों का पीटी में चयन हुआ है. एसबीआइ मुख्य परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:04 PM

रांची : श्री साईं टावर सर्कुलर रोड स्थित एनआइबीएम में बैंकिंग की परीक्षा में इस बार भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. वर्ष 2015 के आइबीपीएस बैंक पीओ तथा क्लर्क में भी अनेकों विद्यार्थियों का अंतिम चयन तथा इस माह में भी एसबीआइ पीओ में अनेकों का पीटी में चयन हुआ है. एसबीआइ मुख्य परीक्षा की भी तैयारी विद्यार्थियों को एक साथ पहले ही करवा दिया गया है. एनआइबीएम के निदेशक ने बताया कि वर्ष 2015 में लगभग 50 हजार रिक्तियां आनेवाली हैं. इसके लिए संस्थान में सेपरेट तथा बैंकिंग एसएससी, रेलवे के लिए कंबाइंड बैच हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में 20 जुलाई से आरंभ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version