profilePicture

एक सप्ताह में एचआरएमएस डाटा इंट्री करायें : बरनवाल (पढ़ लें)

वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जिले में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सर्विसेज (एचआरएमएस) की डाटा इंट्री ठीक करने का निर्देश दिया गया है. सचिव सुनील बरनवाल ने जिले के उपायुक्त मनोज कुमार के साथ राजधानी में एचआरएमएस के क्रियान्वयन को लेकर वीडियो कांफरेसिंग की. उपायुक्त को 20 जुलाई के तहत शत प्रतिशत डाटा इंट्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जिले में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सर्विसेज (एचआरएमएस) की डाटा इंट्री ठीक करने का निर्देश दिया गया है. सचिव सुनील बरनवाल ने जिले के उपायुक्त मनोज कुमार के साथ राजधानी में एचआरएमएस के क्रियान्वयन को लेकर वीडियो कांफरेसिंग की. उपायुक्त को 20 जुलाई के तहत शत प्रतिशत डाटा इंट्री कराने का निर्देश दिया गया. योजना के तहत वेबसाइट पर डाटा अपलोड नहीं करने को गंभीरता से लिया गया. श्री बरनवाल ने एचआरएमएस की डाटा इंट्री के साथ-साथ कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) को भी अपडेट करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राजधानी में योजना को ठीक ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है. समहरणालय परिसर में अवस्थित विभागीय कार्यालयों के स्थापना परिसर का आंकड़ा भी उपलब्ध नहीं होने की बातें सामने आयीं. इन इंट्री का डाटा लॉक करने का निर्देश भी दिया गया. वीडियो कांफरेसिंग में जिला योजना पदाधिकारी, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू और रांची सदर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, एलआरडीसी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को भी एचआरएमएस से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version