जैप वन कॉलोनी में बंद कमरे में मिला युवक का शव

पुलिस ने कमरे से नौ पन्ने का सुसाइडल नोट किया बरामद मां की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाने के कारण दी जान रांची: डोरंडा थाना की पुलिस ने शनिवार की रात करीब 10 बजे जैप वन कॉलोनी स्थित बंद कमरे से एक युवक पवन सुनाम (24 वर्ष) का शव बरामद किया है. शव दुपट्टा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 12:04 AM

पुलिस ने कमरे से नौ पन्ने का सुसाइडल नोट किया बरामद मां की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाने के कारण दी जान रांची: डोरंडा थाना की पुलिस ने शनिवार की रात करीब 10 बजे जैप वन कॉलोनी स्थित बंद कमरे से एक युवक पवन सुनाम (24 वर्ष) का शव बरामद किया है. शव दुपट्टा के सहारे पंखे पर लटका हुआ था. पुलिस ने स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को नीचे उतार पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के कमरे से नौ पन्नों का एक सुसाइडल नोट बरामद किया है. जिसके अनुसार पवन का किसी बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद पवन को छोड़ उसकी मां जमशेदपुर चली गयी थी. पवन को उसकी मां हमेशा सुधरने के लिए कहती थी. लेकिन पवन अपनी मां की उम्मीदों पर कभी खरा नहीं उतर पा रहा था. इसी वजह से उसकी मां हमेशा परेशान रहती थी. मम्मी मैं जीते जी सुधर कर साबित नहीं कर सका. मर कर यह साबित कर दे रहा हूं कुछ दिनों से सुधर गया था और सुधरना चाहता भी था. एक दिन का चोर, चोर नहीं होता. मुझे मेरे दोस्त मोनू ने धोखा दिया था. माई डियर मॉम आइ लव यू यार. पुलिस के अनुसार सुसाइडल नोट नौ जुलाई रात 2.30 बजे का लिख हुआ है. इसलिए संभावना है इसी दिन पवन ने आत्महत्या की है. जानकारी के अनुसार कमरा से बदबू आने पर पड़ोस के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब कमरा का दरवाजा तोड़ा. तब अंदर फांसी के फंदे पर पवन का शव लटका मिला. पुलिस के अनुसार पवन का भाई विपिन सुनाम जैप का जवान है. वह कहीं बाहर ड्यूटी में है. पुलिस ने घटना की सूचना पवन के परिजनों को दे दी है.

Next Article

Exit mobile version