उर्दू शिक्षक संघ का दावत-ए- इफ्तार
रांची. झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ द्वारा उर्दू प्राथमिक विद्यालय परिसर कडरू में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी व शिक्षक शामिल हुए. इससे पूर्व संघ के महासचिव अमीन अहमद ने रोजे के महत्व और समाज पर इसके प्रभाव के बारे में बताया. इफ्तार के बाद संघ के अध्यक्ष शरीफ […]
रांची. झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ द्वारा उर्दू प्राथमिक विद्यालय परिसर कडरू में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी व शिक्षक शामिल हुए. इससे पूर्व संघ के महासचिव अमीन अहमद ने रोजे के महत्व और समाज पर इसके प्रभाव के बारे में बताया.
इफ्तार के बाद संघ के अध्यक्ष शरीफ हसन मजहरी ने मगरीब की नमाज पढ़ायी. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत मिश्र, प्रशासी शिक्षा उपाधीक्षक प्रदीप कुमार चौबे, शिक्षा उपाधीक्षक उपेंद्र ठाकुर, अवर विद्यालय निरीक्षक रामाशीष पंडित, हकीमुद्दीन शेख आसिम मौजूद थे.
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी . डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से शनिवार को उर्दू लाइब्रेरी परिसर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें रांची के उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, एसडीएम अमित कुमार, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के गुल मो गद्दी, सईद, उदय शंकर ओझा, रामधन बर्मन के अलावा विभिन्न पूजा व सामाजिक कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर समिति के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज गद्दी, संयोजक नसीमुल हक, मौलाना मनीरूद्दीन भी उपस्थित थे.