पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर हमले

चार सैनिक, नौ आतंकी मारे गयेपेशावर. पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में अफगान सीमा के निकट एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गयी. बाद में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गये. सेना ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार को दक्षिणी वजीरिस्तान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 4:05 PM

चार सैनिक, नौ आतंकी मारे गयेपेशावर. पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में अफगान सीमा के निकट एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गयी. बाद में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गये. सेना ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार को दक्षिणी वजीरिस्तान में सुरक्षा अग्रिम चौकी को निशाना बनाया, जिसके बाद झड़प हुई. उसने एक बयान में कहा, ‘तलाशी अभियान के दौरान कम से कम नौ आतंकवादी मारे गये. चार सैनिकों को शहादत मिली है.’ सेना ने कहा कि सैनिकों की हत्या के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की. सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है. वर्ष 2009 में दक्षिणी वजीरिस्तान से आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया था, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में अब भी आतंकवादी सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version