राज्य सरकार के पास पड़ा है डीएमएचपी का पैसा

केंद्र ने छह माह पहले दे दी है राशि संवाददाता, रांची/ कांके रिनपास व केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (डीएमएचपी) की राशि 2.5 करोड़ रुपये पिछले छह महीने से राज्य सरकार के पास पड़ी हुई है. यह राशि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 6:05 PM

केंद्र ने छह माह पहले दे दी है राशि संवाददाता, रांची/ कांके रिनपास व केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (डीएमएचपी) की राशि 2.5 करोड़ रुपये पिछले छह महीने से राज्य सरकार के पास पड़ी हुई है. यह राशि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राज्य सरकार को दिसंबर माह 2014 में ही भेज दी गयी थी. इसकी जानकारी दिल्ली से आये भारत सरकार के एक अधिकारी ने रिनपास को दी. नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनएचआरएम) के माध्यम से यह राशि राज्य सरकार को भेजी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि यह कार्यक्रम कहां से चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी कि तीन जिलों में रिनपास इस कार्यक्रम को चला रहा है. अभी रिनपास अपने संस्थान मद से डीएमएचपी में पदस्थापित चिकित्सक व कर्मचारियों को एक वर्ष से भुगतान कर रहा है. तीन जिलों में चल रहा है कार्यक्रम राज्य के तीन जिलों (डालटनगंज, दुमका व गुमला) में डीएमएचपी केंद्र चलता है, जिस पर प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च होते हैं. यहां मानसिक रोग से पीडि़त मरीजों का प्राथमिक इलाज होता है. मानसिक रोग का ज्यादा असर होने पर मरीजों को रिनपास रेफर कर दिया जाता है. रिनपास में 2005-06 से यह योजना चल रही है. वर्जन…यह राशि राज्य सरकार संस्थान को देती, तो केंद्र चलाने में काफी मदद मिलती. स्वास्थ्य विभाग को सही स्थिति से अवगत करा दिया गया है. उम्मीद है बहुत जल्द इसका रास्ता निकल जायेगा. डॉ अमूल रंजन सिंह, निदेशक, रिनपास

Next Article

Exit mobile version