ओके….निशा व पूनम सम्मानित होंगी
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आजडालटनगंज स्थित जिला स्कूल में आयोजनहैदरनगर(पलामू). रविवार को डालटनगंज के जिला स्कूल प्रशाल में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में हैदरनगर के विभिन्न विद्यालयों से मैट्रिक व इंटर के टॉपर विद्यार्थी भी भाग लेंगे. इसमें रहमानिया उच्च विद्यालय तारा में मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका […]
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आजडालटनगंज स्थित जिला स्कूल में आयोजनहैदरनगर(पलामू). रविवार को डालटनगंज के जिला स्कूल प्रशाल में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में हैदरनगर के विभिन्न विद्यालयों से मैट्रिक व इंटर के टॉपर विद्यार्थी भी भाग लेंगे. इसमें रहमानिया उच्च विद्यालय तारा में मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका कुमारी ग्राम दूबा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका कुमारी ग्राम कोसिआरा व निशा कुमारी ग्राम तेंदुआ, कैलाश सिंह उच्च विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पूनम कुमारी ग्राम पंसा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शिवानी कुमारी ग्राम पंसा व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उज्जवल कुमार पाठक, ग्राम बरडीहा, प्लस टू उवि हैदरनगर में प्रथम नेहा कुमारी जपला, द्वितीय शना परवीन जपला, तृतीय आदि शामिल हैं.