बेटिकट यात्रियों से सर्वाधिक जुर्माना वसूलनेवाली महिला टीटीइ

एजेंसियां, वाराणसीकहते हैं कि लगन और ईमानदारी किसी भी इनसान को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है. ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है, जहां एक महिला टीटीइ ने अपनी मेहनत से एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.उत्तर रेलवे की इस महिला टीटीइ ने एक महीने में बेटिकट यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 6:05 PM

एजेंसियां, वाराणसीकहते हैं कि लगन और ईमानदारी किसी भी इनसान को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है. ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है, जहां एक महिला टीटीइ ने अपनी मेहनत से एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.उत्तर रेलवे की इस महिला टीटीइ ने एक महीने में बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में 25 लाख रुपये जमा कराकर सबको चौंका दिया है. इसके साथ ही वाराणसी स्टेशन रेलवे पर ही तैनात दूसरी महिला टीटीई ने भी एक महीने में 14 लाख रुपये जुर्माना वसूला है.अब तक की सबसे बड़ी वसूलीउत्तर रेलवे के इतिहास में इसे अब तक की सबसे बड़ी वसूली बताया जा रहा है, महिला टीटीइ के इस कारनामे को देखकर रेलवे बोर्ड के अफसर भी हैरान हैं. वहीं उत्तर रेलवे के डीसीएम अमिताभ कुमार ने बताया कि इन दोनों महिला टीटीइ की बदौलत लखनऊ मंडल ने एक महीने में 6.5 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. अब आप समझ सकते हैं कि रेलवे के सभी टीटीइ इन दोनों महिला टीटीइ की तरह ईमानदारी और मेहनत से अपना फर्ज निभायें तो रेलवे की आय में कितनी बढ़ोतरी होगी. उत्तर रेलवे के सभी बड़े अफसरों ने इन दोनों महिला टीटीइ को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version