सुमित ने लायंस क्लब का अध्यक्ष पद संभाला

फोटो राज वर्मा लाइफ रिपोर्टर @ रांची रविवार को लायंस क्लब ऑफ रांची का 56वां पदस्थापना समारोह हुआ. नये अध्यक्ष के रूप में के सुमित ने पदभार ग्रहण किया. साथ ही नयी कार्यकारिणी टीम ने शपथ ली. सबने कहा कि संस्था द्वारा जो काम किया जा रहा है, वह आगे भी जारी रहेगा. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 6:05 PM

फोटो राज वर्मा लाइफ रिपोर्टर @ रांची रविवार को लायंस क्लब ऑफ रांची का 56वां पदस्थापना समारोह हुआ. नये अध्यक्ष के रूप में के सुमित ने पदभार ग्रहण किया. साथ ही नयी कार्यकारिणी टीम ने शपथ ली. सबने कहा कि संस्था द्वारा जो काम किया जा रहा है, वह आगे भी जारी रहेगा. साथ ही अभी तीन प्रमुख योजनाएं हैं. इसमें लायंस हब के तहत गरीबों के लिए 10 मकान का निर्माण, माइक्रो फाइनांस और आई हॉस्पिटल शामिल है. समारोह में पूर्व अध्यक्ष शुभ्रा मजूमदार के कार्यकाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीआरएम दीपक कश्यप ने संस्था के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि रेलवे जनहित कार्यों में हर तरह सहयोग देने के लिए तैयार है. झारखंड में रेल सुविधा सुचारु रूप से काम करेगी. लियो क्लब ऑफ रांची की नयी टीम को अरिहंत जैन, प्रेस सलाहकार डॉ एचबी सिंह के नेतृत्व में पदस्थापित किया गया……………..इन्होंने ली शपथ प्रथम उपाध्यक्ष डॉ टीपी वर्णवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, तृतीय उपाध्यक्ष डॉ एल एन भगत, सचिव मधुसूदन जारुहार, संयुक्त सचिव विजय परशुरामपुरिया, कोषाध्यक्ष भावेश मेहता, सह कोषाध्यक्ष संजय पॉल, निदेशक मंडल मनमीत कौर, परविंदर जीत सिंह , मलय भारती, जेपी कुजारा, अनंत जैन, पूनम आनंद, सौरभ अग्रवाल, महेंद्र प्रताप चोपड़ा, टीन तिवारी , अजय अग्रवाल, जीके उप्पल, केजी भाटिया आदि.

Next Article

Exit mobile version