रथ यात्रा में सक्रिय रहेंगे सरना समिति के कार्यकर्ता
– विधि व्यवस्था को बनाये रखने में देंगे सहयोगरांची. आदिवासी सरना समिति, धुर्वा के कार्यकर्ता ऐतिहासिक रथ यात्रा में सुचारु व्यवस्था बनाये रखने के लिए सक्रिय रहेेंगे. यह निर्णय रविवार को मेघा उरांव की अध्यक्षता में डीएवी स्कूल सभागार, सेक्टर तीन में हुई बैठक में लिया गया. मेघा उरांव ने बताया कि इस वर्ष भी […]
– विधि व्यवस्था को बनाये रखने में देंगे सहयोगरांची. आदिवासी सरना समिति, धुर्वा के कार्यकर्ता ऐतिहासिक रथ यात्रा में सुचारु व्यवस्था बनाये रखने के लिए सक्रिय रहेेंगे. यह निर्णय रविवार को मेघा उरांव की अध्यक्षता में डीएवी स्कूल सभागार, सेक्टर तीन में हुई बैठक में लिया गया. मेघा उरांव ने बताया कि इस वर्ष भी समिति के सैकड़ों स्त्री व पुरुष कार्यकर्ता अपना योगदान देंगे. सभी कार्यकर्ता 18 जुलाई को सुबह चार बजे से ही मंदिर परिसर में तैनात हो जायेंगे. अन्य संगठनों व प्रशासन के साथ मिल कर दर्शन व्यवस्था में सहयोग देंगे. सभी कार्यकर्ताओं की सूची जिला प्रशासन व संबंधित थाना को सौंप दी गयी है. 16 जुलाई को कार्यकर्ता सुबह सात बजे से स्वच्छता अभियान चलायेंगे, जिसमें मंदिर व मेला परिसर की साफ -सफाई करेंगे. बैठक में लोरया उरांव, लचरु उरांव, तेंबू उरांव, बिरसा भगत, मनसाय उरांव, कुमुदनी लकड़ा, संध्या देवी, अभय झा, कंचन होरो, चंदा कच्छप, मदन मिंज व अन्य मौजूद थे.