इफ्तार पार्टी का आयोजन

बसिया. बसिया थाना परिसर में रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर एसडीओ अमर कुमार ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी भाईचारा बनता है. इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए. मौके पर डीएसपी वचनदेव कुजूर, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, इंस्पेक्टर जेएस मुर्मू, थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, चैतू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 8:05 PM

बसिया. बसिया थाना परिसर में रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर एसडीओ अमर कुमार ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी भाईचारा बनता है. इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए. मौके पर डीएसपी वचनदेव कुजूर, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, इंस्पेक्टर जेएस मुर्मू, थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, चैतू उरांव, मुंतजीर खान, अफान खान, शेषन खान, सलीम अमहद, शशिकांत भगत, पिंटू सिंह, गणपत राम, अभय चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.शांति समिति की बैठकबसिया. बसिया थाना परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की एक बैठक डीएसपी वचनदेव कुजूर की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि ईद शांति एवं भाईचारा का त्योहार है. इसे मनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है. मौके पर विनोदिनी देवी, गोकुल चंद होता, ईश्वर गोप, मनोज साहू, मुंतजिर खान, कलावती देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version