हर व्यक्ति एक नबी, अच्छा उदाहरण रखें : कार्डिनल
फोटो सुनील- आरसी चर्च कोकर में नये पल्ली पुरोहित का पदस्थापनसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने रविवार को आरसी चर्च कोकर में नये पल्ली पुरोहित फादर शिलानंद केरकेट्टा एसडीबी का पदस्थापना किया. इस मौके पर कार्डिनल ने कहा कि हममें से प्रत्येक व्यक्ति एक नबी है. बच्चों के सामने हमेशा अच्छा आदर्श रखें, क्योंकि […]
फोटो सुनील- आरसी चर्च कोकर में नये पल्ली पुरोहित का पदस्थापनसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने रविवार को आरसी चर्च कोकर में नये पल्ली पुरोहित फादर शिलानंद केरकेट्टा एसडीबी का पदस्थापना किया. इस मौके पर कार्डिनल ने कहा कि हममें से प्रत्येक व्यक्ति एक नबी है. बच्चों के सामने हमेशा अच्छा आदर्श रखें, क्योंकि वे हमसे सीखते हैं. उन्हें कुछ भी सिखाने से पहले खुद को सिखायें. इस मौके पर फादर ज्योतिष किंडो, फादर भूषण, फादर अमृत, फादर रोशन तिड़ू, फादर जूड, फादर सुशील टोप्पो, सिस्टर सुशीला, सिस्टर जगरानी, सिस्टर शिखा, एफसीसी सिस्टर्स, विंसेंट डी पॉल धर्मबहनें व अन्य लोग मौजूद थे. बरियातू व हेसाग में दी है सेवाफादर शिलानंद का पुरोहिताभिषेक आठ जनवरी 2000 को हुआ था. उन्होंने दार्जीलिंग में फिलॉसफी व शिलांग में थियोेलॉजी का अध्ययन किया. उन्होंने डॉन बॉस्को यूथ सेंटर बरियातू में सहायक निदेशक, हेसाग के पल्ली पुरोहित और दिल्ली प्रोविंस के वाइस प्रोविंसियल के रूप में अपनी सेवा दी है.