गेट मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा…ओक े

तस्वीर 03 गेट मीटिंग में मौजूद कामगारपिपरवार. श्रमिक संगठन आरसीएमएस (आर) द्वारा रविवार को पिपरवार कर्मशाला में संतोष कुमार राम की अध्यक्षता में गेेट मीटिंग हुई. मौके पर नवंबर 2014 से जून 2015 तक का बकाया डीटी/ओटी, सर्वे ऑफ हो चुके शिफ्ट बस का जबरन परिचालन, पे प्रोडक्शन के तहत कर्मचारियों का भुगतान, शुद्घपेय जल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:05 PM

तस्वीर 03 गेट मीटिंग में मौजूद कामगारपिपरवार. श्रमिक संगठन आरसीएमएस (आर) द्वारा रविवार को पिपरवार कर्मशाला में संतोष कुमार राम की अध्यक्षता में गेेट मीटिंग हुई. मौके पर नवंबर 2014 से जून 2015 तक का बकाया डीटी/ओटी, सर्वे ऑफ हो चुके शिफ्ट बस का जबरन परिचालन, पे प्रोडक्शन के तहत कर्मचारियों का भुगतान, शुद्घपेय जल, आवास मरम्मत, समय पर वेतन भुगतान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मीटिंग में एसडी सिंह, दीपक चटर्जी, हीरामन राम, अभय कुमार सिंह, रामबचन यादव, राजेंद्र राम आदि ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version