सीआइटी में इंडस्ट्री-इंस्टीटयूट इंटरेक्शन सेल बनेगा

रांची. सीआइटी, टाटीसिलवे में दो दिवसीय इंडस्ट्रीज इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन हो गया. इससे पहले के दूसरे दिन तकनीकी सत्र में गोकाराजु रंगााराजु कॉलेज हैदराबाद, कडेल कोया सीएमआर कॉलेज तेलंगााना आंध्र प्रदेश, केइसी कॉलेज भुवनेश्वर, निफ्ट रांची आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जमशेदपुर, पंजाब यूनिवर्सिटी, बीआइटी सिंदरी, आरएलएसवाइ रांची, राय यूनिवर्सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:05 PM

रांची. सीआइटी, टाटीसिलवे में दो दिवसीय इंडस्ट्रीज इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन हो गया. इससे पहले के दूसरे दिन तकनीकी सत्र में गोकाराजु रंगााराजु कॉलेज हैदराबाद, कडेल कोया सीएमआर कॉलेज तेलंगााना आंध्र प्रदेश, केइसी कॉलेज भुवनेश्वर, निफ्ट रांची आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जमशेदपुर, पंजाब यूनिवर्सिटी, बीआइटी सिंदरी, आरएलएसवाइ रांची, राय यूनिवर्सिटी के अलावा अन्य कॉलेजों के के शिक्षकों व छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया. चेयरपर्सन जानकी देवी ने कहा कि सीआइटी में इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन सेल का गठन किया जायेगा. मौके पर बीआइटी सिंदरी के रजिस्ट्रार जी कुमार, आरवीएस कॉलेज के प्रो. वाइपी राव, एके सिंह, पायल चटर्जी, एरम रहमान और केपी दत्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version