profilePicture

सचिवालय में बाबुओं की कमी

– सचिवालय में खाली पड़े हैं सरकारी बाबुओं के एक हजार पदवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार के सचिवालय में बाबुओं की कमी है. छोटे बाबू से लेकर बड़े बाबू तक के पद रिक्त पड़े हुए हैं. सहायक से लेकर संयुक्त सचिव तक की कमी है. झारखंड सचिवालय सेवा के विभिन्न स्तर पर स्वीकृत एवं कार्यरत बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:05 PM

– सचिवालय में खाली पड़े हैं सरकारी बाबुओं के एक हजार पदवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार के सचिवालय में बाबुओं की कमी है. छोटे बाबू से लेकर बड़े बाबू तक के पद रिक्त पड़े हुए हैं. सहायक से लेकर संयुक्त सचिव तक की कमी है. झारखंड सचिवालय सेवा के विभिन्न स्तर पर स्वीकृत एवं कार्यरत बल में बड़ा अंतर है. सचिवालय में सहायक, प्रशाखा पदाधिकारी, अवर सचिव, उप-सचिव और संयुक्त सचिव के कुल 2,341 पद हैं. इनमें से 1025 पद रिक्त हैं. वहीं, 1316 पद पर पदाधिकारी कार्यरत हैं. कभी नहीं भरा जा सका स्वीकृत बलराज्य गठन के बाद सचिवालय में स्वीकृत बलों को कभी पूरा नहीं भरा जा सका. अब तक सचिवालय में सहायक के 1313 पदों में से 710 पद ही भरे जा सके हैं. इसी तरह प्रशाखा पदाधिकारियों के 657 स्वीकृत पदों में से 397 और अवर सचिव के 328 में से 200 पद ही भरे गये हैं. उप-सचिव के 33 स्वीकृत पदों में से केवल छह और संयुक्त सचिव के 10 पदों में से केवल तीन पर ही लोग कार्यरत हैं. काम-काज पर पड़ रहा है असरसचिवालय में पदाधिकारियों की कमी का असर सरकार के काम-काज पर पड़ रहा है. सचिवालय में फाइलों की रफ्तार काफी धीमी है. फाइलों को डील करने में काफी समय लग रहा है. पदाधिकारियों की कमी के कारण बाबुओं के जिम्मे ज्यादा काम लाद दिया गया है. नतीजन, सरकार के ज्यादातर विभागों की टेबुलों पर फाइलों का अंबार लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version