शहर में आज सुबह 11 बजे से नहीं रहेगी बिजली
हजारीबाग. शहर में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे बिजली कटी रहेगी. मिशन फीडर,पंचमंदिर फीडर, ओल्ड छड़वा फीडर, न्यू छड़वा फीडर, लौहसिंधना फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली कटी रहेगी. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि इस दौरान सिंदूर सबस्टेशन में ब्रेकर लगाने का काम किया जायेगा.
हजारीबाग. शहर में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे बिजली कटी रहेगी. मिशन फीडर,पंचमंदिर फीडर, ओल्ड छड़वा फीडर, न्यू छड़वा फीडर, लौहसिंधना फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली कटी रहेगी. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि इस दौरान सिंदूर सबस्टेशन में ब्रेकर लगाने का काम किया जायेगा.