एचइसी में बहाल होंगे सीएमओ व जीएम ऑपरेशन
दोनों पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई संवाददाता, रांची एचइसी प्रबंधन ने प्लांट अस्पताल में सीएमओ के लिए आवेदन मांगा है. अभ्यर्थी अपना आवेदन 31 जुलाई तक कर सकते हैं. अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 56 वर्ष, किसी बड़े अस्पताल जिसकी क्षमता 100 बेड की हो उसमें कम से कम 18 वर्ष का […]
दोनों पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई संवाददाता, रांची एचइसी प्रबंधन ने प्लांट अस्पताल में सीएमओ के लिए आवेदन मांगा है. अभ्यर्थी अपना आवेदन 31 जुलाई तक कर सकते हैं. अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 56 वर्ष, किसी बड़े अस्पताल जिसकी क्षमता 100 बेड की हो उसमें कम से कम 18 वर्ष का अनुभव, अस्पताल प्रबंधन में डिप्लोमा होना आवश्यक है. वहीं हैवी मशीन बिल्डिंग प्लांट (एचएमबीपी) के लिए महाप्रबंधक (ऑपरेशन) की नियुक्ति भी प्रबंधन करेगा. इसके लिए अधिकतम उम्र 56 वर्ष, इंजीनियरिंग उद्योग में 25 वर्ष का अनुभव, 100 करोड़ की टर्नओवर वाली कंपनी में हेड ऑफ ऑपरेशन या प्रोडक्शन के पद पर तीन वर्ष का अनुभव आवश्यक है. अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. बकाये के लिए हाइकोर्ट गये कर्मी रांची . एचइसी के 20 सेवानिवृत्त कर्मियों ने बकाया भुगतान के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि एचइसी उनका बकाया नहीं दे रहा है और क्वार्टर का पैनल रेंट काट रहा है. एचइसी बकाया देगा, तो एक भी कर्मचारी क्वार्टर में नहीं रहेंगे. याचिका में कहा गया है कि एचइसी को मार्केट रेट लेना चाहिए, लेकिन वह पैनल रेंट ले रहा है. प्लांट अस्पताल का जीर्णोद्धार शुरू एचइसी प्लांट अस्पताल के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है. एचइसी प्रबंधन जीर्णोद्धार पर 80 लाख रुपया खर्च करेगा. अधिकारी ने बताया कि प्लांट अस्पताल का काम फेज वाइज किया जायेगा. सबसे पहले बिल्डिंग की मरम्मत की जायेगी. इसके बाद शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था होगी. मालूम हो कि एचइसी प्लांट अस्पताल 350 बेड का है. प्रबंधन प्लांट अस्पताल को पीपीपी मोड पर निजी संस्था को देना चाहता है. प्लांट अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी प्रस्ताव है.