अनिल मिश्रा व एम इलियास बने प्रवक्ता
रांची. संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने डॉ अनिल मिश्रा एवं एम इलियास को मोरचा का केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है. प्रसाद ने इनकी नियुक्ति पर कहा है कि दोनों शिक्षाविद और संविधान के जानकार हैं. दोनों के प्रवक्ता बनने से मोरचा को मजबूती मिलेगी. श्री मिश्रा व इलियास के प्रवक्ता […]
रांची. संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने डॉ अनिल मिश्रा एवं एम इलियास को मोरचा का केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है. प्रसाद ने इनकी नियुक्ति पर कहा है कि दोनों शिक्षाविद और संविधान के जानकार हैं. दोनों के प्रवक्ता बनने से मोरचा को मजबूती मिलेगी. श्री मिश्रा व इलियास के प्रवक्ता बनाये जाने पर डॉ त्रिवेणी नाथ साहु, उमेश तिवारी, अब्दुल खालिक, अजीत विश्वकर्मा, किशोर गंझू सरधु महतो ने हर्ष व्यक्त किया है.