अगले साल खुलेगा देश का सबसे लंबा सुरंग मार्ग
नयी दिल्ली. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया जा रहा देश का सबसे लंबा सुरंग मार्ग अगले वर्ष जुलाई में आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इससे दोनों शहरों के बीच दूरी 30 किलोमीटर तक कम हो जायेगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को ऊधमपुर जायेंगे, जहां वे ‘अंतिम विस्फोट समारोह’ के […]
नयी दिल्ली. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया जा रहा देश का सबसे लंबा सुरंग मार्ग अगले वर्ष जुलाई में आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इससे दोनों शहरों के बीच दूरी 30 किलोमीटर तक कम हो जायेगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को ऊधमपुर जायेंगे, जहां वे ‘अंतिम विस्फोट समारोह’ के गवाह बनेंगे. 286 किलोमीटर लंबे चार लेनवाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन यह सुरंग 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग है. सुरंग के परिचालन में आने के साथ जाड़े में पटनीटॉप में हिमपात और हिमस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग-1ए पर यातायात जाम कम होगा.