जीएसटी पर सरकार को मिला तृणमूल का समर्थन

नयी दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस रविवार को सरकार के महत्वाकांक्षी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के समर्थन में खुलकर सामने आ गयी. तृणमूल ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह ‘राज्यों के लिए अच्छा है, केंद्र के लिए अच्छा है और देश के लिए अच्छा है’. तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:05 PM

नयी दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस रविवार को सरकार के महत्वाकांक्षी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के समर्थन में खुलकर सामने आ गयी. तृणमूल ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह ‘राज्यों के लिए अच्छा है, केंद्र के लिए अच्छा है और देश के लिए अच्छा है’. तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘जीएसटी को लेकर हमने अपने घोषणा-पत्र में प्रतिबद्धता व्यक्त की थी. हमारा मानना है कि इस विधेयक को मॉनसून सत्र में पारित किया जाना चाहिए.’ पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी से मिला यह समर्थन अहम है, क्योंकि मोदी सरकार चाहती है कि राज्यसभा की प्रवर समिति इस विधेयक को जल्द से जल्द स्वीकार कर ले, ताकि 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद सत्र में ऊपरी सदन इस विधेयक पर विचार कर सके. समिति की बैठक 17 जुलाई को संभावित है, जिसमें विधेयक पर चर्चा होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version