बनते ही उखड़ने लगी है सड़क
फोटो है अमित की रांची . बड़ा तालाब के पास बंगला स्कूल के सामने वाली सड़क बनने के साथ ही उखड़ते जा रही है. पहली ही बारिश में सड़क की दशा खराब हो गयी है. एक तरफ से सड़क बनायी जा रही है, तो दूसरी तरफ से इसका मेटेरियल उखड़ रहा है. इससे दोपहिया वाहन […]
फोटो है अमित की रांची . बड़ा तालाब के पास बंगला स्कूल के सामने वाली सड़क बनने के साथ ही उखड़ते जा रही है. पहली ही बारिश में सड़क की दशा खराब हो गयी है. एक तरफ से सड़क बनायी जा रही है, तो दूसरी तरफ से इसका मेटेरियल उखड़ रहा है. इससे दोपहिया वाहन चालकों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. गिट्टी से लोगों को चोट लग रही है. सबसे दिलचस्प बात है कि इस सड़क का निर्माण करीब एक माह से हो रहा है, पर अब भी काम अधूरा है.