पास को लेकर परिजन एवं गार्ड में नोकझोंक
रांची . रिम्स में रविवार को पास को लेकर परिजन एवं गार्ड में नोकझोंक हो गयी. जानकारी के अनुसार, गार्ड मरीज के परिजन से पास मांग रहे थे, लेकिन परिजन पास नहीं प्रस्तुत कर रहे थे. बात इतनी बढ़ गयी कि काफी देर तक हंगामा होता रहा. यह देख परिसर स्थित पुलिस शिविर से पुलिस […]
रांची . रिम्स में रविवार को पास को लेकर परिजन एवं गार्ड में नोकझोंक हो गयी. जानकारी के अनुसार, गार्ड मरीज के परिजन से पास मांग रहे थे, लेकिन परिजन पास नहीं प्रस्तुत कर रहे थे. बात इतनी बढ़ गयी कि काफी देर तक हंगामा होता रहा. यह देख परिसर स्थित पुलिस शिविर से पुलिस जवान भी आ गये. बाद में मामला शांत हो गया.