जमादार पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा नेता पहुंचे थाना
फोटो राज कौशिक देंगे मारपीट के आरोपी को पकड़ कर छोड़ देने का लगाया आरोप रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एक जमादार ने रविवार की शाम कांटोटोली चौक के समीप स्थित बुंडू बस बस स्टैंड में दिनेश महतो के साथ मारपीट करने के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया. युवक को पकड़ कर […]
फोटो राज कौशिक देंगे मारपीट के आरोपी को पकड़ कर छोड़ देने का लगाया आरोप रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एक जमादार ने रविवार की शाम कांटोटोली चौक के समीप स्थित बुंडू बस बस स्टैंड में दिनेश महतो के साथ मारपीट करने के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया. युवक को पकड़ कर उसे जिप्सी में बैठा लिया गया. लेकिन जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. तब पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. घटना की दिनेश महतो ने भाजपा के कुछ नेताओं को दी. इसके बाद दिनेश के समर्थन में भाजपा के कई नेता लोअर बाजार थाना पहुंचे और थाना प्रभारी डीडी पासवान से जमादार पर कार्रवाई की मांग करने लगे. डीडी पासवान ने जब उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब सभी नेता थाना से चले गये. दिनेश महतो का कहना है कि वह टॉर्च सप्लाइ का काम करता था और गाड़ी से बुंडू टॉर्च भेजने के लिए भाड़ा को लेकर उसका विवाद गाड़ी के कंडक्टर से हुआ था. इसी दौरान पास में सामान बेचने वाले एक अन्य ने उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद दिनेश मामले की लिखित देने थाना पहुंची. उसकी शिकायत पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मारपीट के आरोप में एक युवक को पकड़ कर छोड़ दिया.