फौजी का विवाद सुलझाया, डियूटी में भेजा
संवाददाता, रांची नागपुर के आगे स्थित एक गांव का निवासी फौजी जाधव अजय ज्यादा छुट्टी ले लेने के कारण सजा की डर से डियूटी ज्वाइन करने नहीं जा रहा था और कचहरी स्थित एक होटल में रुका हुआ था. वह आर्मी कैंट, दिपाटोली पदस्थापित है. पुलिस की मदद से फौजी को उसके कार्यस्थल भेजा गया. […]
संवाददाता, रांची नागपुर के आगे स्थित एक गांव का निवासी फौजी जाधव अजय ज्यादा छुट्टी ले लेने के कारण सजा की डर से डियूटी ज्वाइन करने नहीं जा रहा था और कचहरी स्थित एक होटल में रुका हुआ था. वह आर्मी कैंट, दिपाटोली पदस्थापित है. पुलिस की मदद से फौजी को उसके कार्यस्थल भेजा गया. फौजी के घर वालों और उसकी पत्नी को डियूटी ज्वाइन जानकारी हुई तो वे लोग कोतवाली थाना पहुंचे. कोतवाली पुलिस फौजी को कचहरी स्थित होटल से लेकर थाना आयी और उसे दिपाटोली स्थित आर्मी कैंट भेजा. जाधव अजय ने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल को उसकी शादी हुई है. उस समय वह एक महीना का छुट्टी लिया था. बिना सूचना के छुट्टी से अधिक वह घर पर रह गया इसलिए सजा की डर से वह ज्वाइन करने नहीं जा रहा था. जाधव के घर वाले उसकी पत्नी को दोष दे रहे थे, इसलिए उसकी पत्नी और उसके घर वालों जानकारी मिलने पर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी.