राजधानी में लोड शेडिंग
रांची. पूरी राजधानी में रात 8.10 बजे से लोड शेडिंग की जा रही है. सिकिदिरी में आइपीएल पावर प्लांट के बंद होने से यह समस्या उत्पन्न हुई. सिकिदिरी लाइन में जर्क आने के कारण पावर ग्रिड व बीसीसीएल लाइन में भी जर्क आ गया था. इसके चलते वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. रात […]
रांची. पूरी राजधानी में रात 8.10 बजे से लोड शेडिंग की जा रही है. सिकिदिरी में आइपीएल पावर प्लांट के बंद होने से यह समस्या उत्पन्न हुई. सिकिदिरी लाइन में जर्क आने के कारण पावर ग्रिड व बीसीसीएल लाइन में भी जर्क आ गया था. इसके चलते वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. रात 9.40 बजे खराबी दूर कर ली गयी थी, लेकिन कम बिजली मिलने के चलते सभी सब-स्टेशनों को बिजली कटौती करने का निर्देश दिया गया था.