उग्रवादियों ने रोका सड़क निर्माण, साइट इंचार्ज के साथ मारपीट की
सिकिदिरी : सिकिदिरी थाना क्षेत्र के नगाड़ाबेड़ा गांव में तीन बाइक पर सवार होकर आये छह लोगों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया. सभी खुद को टीपीसी का उग्रवादी बता रहे थे. उग्रवादियों ने साइट इंचार्ज प्रेम शंकर साहू के साथ मारपीट की. सड़क बना रही कंपनी के जेसीबी ऑपरेटर, रोलर चालक सहित निर्माण […]
सिकिदिरी : सिकिदिरी थाना क्षेत्र के नगाड़ाबेड़ा गांव में तीन बाइक पर सवार होकर आये छह लोगों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया. सभी खुद को टीपीसी का उग्रवादी बता रहे थे. उग्रवादियों ने साइट इंचार्ज प्रेम शंकर साहू के साथ मारपीट की. सड़क बना रही कंपनी के जेसीबी ऑपरेटर, रोलर चालक सहित निर्माण कार्य में लगे सात लोगों के मोबाइल लूट लिये.
काम बंद करने की धमकी दी.ग्रामीण विकास विभाग बना रहा पथ : घटना रविवार दिन के करीब एक बजे की है. घटना के बाद से सड़क का निर्माण कार्य रुक गया है. सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग की राज्य संपोषित योजना के तहत नगाड़ाबेड़ा गांव से महुआटुंगरी के बीच कराया जा रहा है.
पुलिस ने की पूछताछ : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी उग्रवादी हथियार से लैस थे. उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से कहा कि उन लोगों ने हुंडरू में पुल का काम बंद कराया गया है. धमकी दी कि सड़क का निर्माण कार्य भी बंद कर दो. बिना मुलाकात किये, अगर फिर से काम शुरू किया गया, तो ठीक नहीं होगा. सूचना मिलने के बाद सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर, सर्किल इंस्पेक्टर टी उरांव और थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी निर्माण स्थल पर पहुंचे. कंपनी के लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ की.
बंद कराया था पुल निर्माण
इससे पहले दो जुलाई की रात को उग्रवादियों ने हुंडरू फॉल पर पुल का निर्माण भी बंद कराया था. नाइट गार्ड की पिटाई की थी. इसमें भी टीपीसी के संलिप्त होने की बात सामने आयी थी. 10 दिनों के भीतर दूसरी घटना से लोगों में दहशत है.
‘‘लेवी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए ही उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. उग्रवादियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
अनिल शंकर, डीएसपी, सिल्ली