कागज पर हो रहा है बीज वितरण

झाविमो विधायक दल के नेता ने कहा रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि सरकार कागज पर बीज वितरण कर रही है. सरकार दावा कर रही है कि शत प्रतिशत बीज का वितरण हो गया है, लेकिन सच्चई कुछ और है. चालू वित्तीय वर्ष में भी इसमें गड़बड़ी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 6:36 AM
झाविमो विधायक दल के नेता ने कहा
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि सरकार कागज पर बीज वितरण कर रही है. सरकार दावा कर रही है कि शत प्रतिशत बीज का वितरण हो गया है, लेकिन सच्चई कुछ और है. चालू वित्तीय वर्ष में भी इसमें गड़बड़ी की बू आ रही है. सरकार को पूरे मामले की जांच करानी चाहिए. जांच नहीं करायेगी, तो 25 व 26 जुलाई को पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. श्री यादव रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री यादव ने बताया कि 11 जुलाई को बीज वितरण की हकीकत जानने गोड्डा जिले के देवड़ाड एवं बाघमारा पैक्स गये थे. साथ में जिला कृषि पदाधिकारी और सहकारिता पदाधिकारी भी थे. विभाग ने सूचना दी थी कि दोनों पैक्सों को 200-200 क्विंटल बीज की आपूर्ति हुई है. पैक्स प्रभारी श्रवण मंडल ने लिखित व मौखिक रूप से स्वीकार किया कि मात्र 75 और 50 क्विंटल ही बीज मिला है. श्री यादव ने कहा कि बीज ग्राम, जो बीज उपलब्ध करा रहा है, उसकी गुणवत्ता की स्थिति ठीक नहीं है. 20 फीसदी से अधिक बीज ग्राम के पास प्रोसेसिंग मशीन नहीं है. सर्टिफाइड सीड की बिक्री के लिए फाउंडेशन सीड चाहिए, यह कहां से आ रहा है कोई बीज ग्राम नहीं बताता है.
देवघर में इस तरह का एक मामला प्रकाश में आया है. राज्य बागवानी मिशन के निदेशक डॉ प्रभाकर सिंह पर श्री यादव ने प्राथमिकी कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि तीन माह में जांच पूरी करने की बात आंखों में धूल झोंकने जैसी है. डॉ सिंह द्वारा गड़बड़ी किये जाने की जांच पहले ही हो चुकी है. उनको पद मुक्त कर बागवानी मिशन के कार्यो की सीबीआइ जांच होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version