एजेंसियां, जोधपुरभारत ने ताजा परीक्षणों के तहत देश में निर्मित टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का राजस्थान के जैसलमेर स्थित एक फायरिंग रेंज में परीक्षण किया, जो हेलीकॉप्टर प्लेटफॉर्म से सात किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. हेलीकॉप्टर-प्रक्षेपित नाग (हेलिना) मिसाइल का सोमवार को चंधान फायरिंग रेंज में त्रिस्तरीय परीक्षण किया गया. हेलिना ‘नाग’ का हेलीकॉप्टर से दागा जा सकनेवाला संस्करण है. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेेवलपमेंट प्रोग्राम (आइजीएमडीपी) के तहत विकसित किया है. रक्षा सूत्रों ने कहा कि दो परीक्षण लक्ष्य को निशाना बनाने में सफल रहे, जबकि एक लक्ष्य से चूक गया.त्रतीसरी पीढ़ी की मिसाइल है ‘नाग’त्रआठ जुलाई, 2013 को पोखरण फायरिंग रेंज से हुआ था सफल परीक्षणत्रचांदीपुर एकीकृत परीक्षण केंद्र से भी हो चुका है सफल परीक्षणदो लक्ष्य2.8 किलोमीटर और 3.2 किलोमीटर की अलग-अलग दूरियों पर चल और अचल दोनों तरह के लक्ष्यों पर साधा गया निशानासेना में शामिल हुआ तोअत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव से जोड़ा जायेगा ‘नाग’परीक्षण क्योंइमेजिंग इन्फ्रारेड के उन्नत संस्करण के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिएखूबी2.5 किमी तक के लक्ष्य पर सटीक निशानाखामी04 किमी से अधिक दूरी पर लक्ष्य को निशाना बनाने में विफल
BREAKING NEWS
हेलीकॉप्टर से टैंक भेदी मिसाइल का परीक्षण
एजेंसियां, जोधपुरभारत ने ताजा परीक्षणों के तहत देश में निर्मित टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का राजस्थान के जैसलमेर स्थित एक फायरिंग रेंज में परीक्षण किया, जो हेलीकॉप्टर प्लेटफॉर्म से सात किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. हेलीकॉप्टर-प्रक्षेपित नाग (हेलिना) मिसाइल का सोमवार को चंधान फायरिंग रेंज में त्रिस्तरीय परीक्षण किया गया. हेलिना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement