फोटो जायेगा …रोेजेदारों को इफ्तार कराना सवाब का कार्य : नसरुल्लाह
13 हैदर01- दावत-ए-इफ्तार में डीएसपी व अन्य.हैदरनगर (पलामू). बाजार मसजिद के सदर डॉ अमीनुल हक अंसारी के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. मौके पर हुसैनाबाद के एसडीपीओ नसरुल्लाह खां ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बड़ा ही सवाब का काम है. एक साथ इफ्तार करने से मेलजोल भी बढ़ता है. उन्होंने कहा […]
13 हैदर01- दावत-ए-इफ्तार में डीएसपी व अन्य.हैदरनगर (पलामू). बाजार मसजिद के सदर डॉ अमीनुल हक अंसारी के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. मौके पर हुसैनाबाद के एसडीपीओ नसरुल्लाह खां ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बड़ा ही सवाब का काम है. एक साथ इफ्तार करने से मेलजोल भी बढ़ता है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में काफी मिल्लत देखने को मिलती है. इसे आगे भी कायम रखने का आहवान किया. डॉ एजाज आलम ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार से मिल्लत के साथ-साथ बरकत भी आती है. मौके पर डॉ अनिल कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ संजय कुमार रवि, डॉ महेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ नजीर आलम, शाह मोहम्मद खां, एसआइ रामाधार चौधरी, डॉ अमीनुल हक अंसारी, सैयद नइमुद्दीन, असगर अली, हाफिज सत्तार, तौहिद खां, कालिया जी, नौशाद के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे.