हिट एंड रन : विस्मय शाह को पांच साल की कैद
अहमदाबाद. शहर की एक अदालत ने 2013 में व्यस्त सड़क पर लापरवाही से बहुत तेज रफ्तार से बीएमडब्ल्यू कार चलाने और एक मोटर साइकिल को टक्कर मारने के मामले में विस्मय शाह को सोमवार को पांच साल की कैद की सजा सुनायी. इस टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी थी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश […]
अहमदाबाद. शहर की एक अदालत ने 2013 में व्यस्त सड़क पर लापरवाही से बहुत तेज रफ्तार से बीएमडब्ल्यू कार चलाने और एक मोटर साइकिल को टक्कर मारने के मामले में विस्मय शाह को सोमवार को पांच साल की कैद की सजा सुनायी. इस टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी थी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पीएम पटेल ने 28 साल के शाह को 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. अदालत ने शाह को इस दुर्घटना में मारे गये दो युवकों के परिवार को पांच-पांच लाख का मुआवजा भी देने का आदेश दिया. यह घटना फरवरी 2013 में हुई थी. शाह शहर के व्यस्त जजेज बंगला रोड पर तकरीबन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था. उसने प्रेमचंदनगर के पास अपनी कार से मोटसाइकिल को टक्कर मार दी. इसमें इंजीनियरिंग छात्र शिवम दवे (25) और उसके दोस्त राहुल पटेल (21) की मौत हो गयी थी.