पंजाब: ‘आप’ के अनुशासन समिति प्रमुख को नोटिस
नयी दिल्ली. पंजाब में पार्टी के असंतुष्ट नेताओं पर नकेल कसने की कोशिश के तहत आम आदमी पार्टी ‘आप’ ने राज्य की अपनी अनुशासन समिति के प्रमुख दलजीत सिंह को ‘पार्टी संविधान के तहत काम नहीं करने’ और स्थानीय पार्टी नेताओं को मनमाने ढंग से नोटिस थमाने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है. पार्टी […]
नयी दिल्ली. पंजाब में पार्टी के असंतुष्ट नेताओं पर नकेल कसने की कोशिश के तहत आम आदमी पार्टी ‘आप’ ने राज्य की अपनी अनुशासन समिति के प्रमुख दलजीत सिंह को ‘पार्टी संविधान के तहत काम नहीं करने’ और स्थानीय पार्टी नेताओं को मनमाने ढंग से नोटिस थमाने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है. पार्टी के एक नेता ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि सिंह ने पंजाब में पार्टी के कई नेताओं को नोटिस भेजा है. इस बाबत सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जिस अनुशासन समिति ने सिंह को नोटिस भेजा, आशीष खेतान, पंकज गुप्ता और दिनेश वाघेला उसके सदस्य हैं. ये सभी अरविंद केजरीवाल के बेहद खास माने जाते हैं.