सोच और व्यवहार में सादगी लायें

निर्मला कॉलेज में ओरिएंटेशन डे, सिस्टर ज्योति ने कहाफोटो फोल्डर में रांची. निर्मला महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए सोमवार को ओरिएंटेशन डे कार्यक्रम हुआ. इसमें सिस्टर सुषमा, सिस्टर सुमन ने मेरे नयनों को प्रभु जी दो ऐसा उजियारा… प्रार्थना गीत पेश किया. डॉ एम्मा, डॉ सुनीता और छात्राओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 6:05 PM

निर्मला कॉलेज में ओरिएंटेशन डे, सिस्टर ज्योति ने कहाफोटो फोल्डर में रांची. निर्मला महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए सोमवार को ओरिएंटेशन डे कार्यक्रम हुआ. इसमें सिस्टर सुषमा, सिस्टर सुमन ने मेरे नयनों को प्रभु जी दो ऐसा उजियारा… प्रार्थना गीत पेश किया. डॉ एम्मा, डॉ सुनीता और छात्राओं ने तमसो मां ज्योतिर्गमय…प्रस्तुत किया तो सिस्टर शोभा ने बाइबल पाठ किया. प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें कॉलेज के बारे में बताया. उन्होंने उद्देश्य, कार्य प्रणाली, नियमों से अवगत कराते हुए छात्राओं को अपने सोच और व्यवहार में सादगी लाने और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करने कहा. छात्राओं को कहा कि अनुशासन का पालन कर कक्षा में हमेशा उपस्थित रहें. कॉलेज यूनिफॉर्म में रहंे. कॉलेज का उद्देश्य छात्राओं में व्यक्तिगत और सामाजिक मूल्यों का विकास कर उनके समग्र व्यक्तित्व का विकास करना है. इसके लिए छात्राओं को भी भरपूर सहयोग करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version