समाजसेवी शिवकुमार जायसवाल की पुण्यतिथि मनायी
फोटो : 1 फल का वितरण करते परिजनमरीजों के बीच फल का वितरण तोरपा. समाजसेवी शिवकुमार जायसवाल की चौथी पुण्यतिथि सोमवार को मनायी गयी़ पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने रेफरल अस्पताल में मरीजों के बीच फल व बिस्किट आदि काि वतरण किया. स्व जायसवाल के घर पर श्रद्धांजलि सभा भी हुई, जिसमें कई लोग शामिल […]
फोटो : 1 फल का वितरण करते परिजनमरीजों के बीच फल का वितरण तोरपा. समाजसेवी शिवकुमार जायसवाल की चौथी पुण्यतिथि सोमवार को मनायी गयी़ पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने रेफरल अस्पताल में मरीजों के बीच फल व बिस्किट आदि काि वतरण किया. स्व जायसवाल के घर पर श्रद्धांजलि सभा भी हुई, जिसमें कई लोग शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उनके पुत्र रौशन जायसवाल के अलावा डॉ नागेश्वर मांझी, गौतम जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, अमित जायसवाल, संतोष जायसवाल, उमेश गोप, टिकलू जायसवाल व राजेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.