फोटो 1 व्ृद्घ को पेंषन की राशि देते बीडीओ कुलदीप कुजूर121 लाभुकों को मिला पांच-पांच सौ नकदपिपरवार. पिपरवार परियोजना अंतर्गत कल्याणपुर कोल डंप ने सामाजिक दायित्व के तहत सोमवार को 121 वृद्घ व विधवाओं को पेंशन देकर सराहनीय शुरुआत की है. शांति समिति सह संचालन समिति द्वारा डंप में काम करने वाले पूर्व मजदूरों को पांच-पांच सौ रुपये प्रदान किया गया. टंडवा बीडीओ कुलदीप कुजूर ने मजदूरों को डायरी व रुपये प्रदान किये. इस मौके पर पिपरवार पीओ बीपी सिंह ने कहा कि कल्याणपुर कोल डंप की ओर से शुरू की गयी यह व्यवस्था सराहनीय है. इससे बुर्जुगों को जीवन यापन में मदद मिलेगी. पहले दौर में यह राशि हाथो हाथ दी जा रही है, किंतु मजदूरों द्वारा आधार कार्ड व बैंक खाता नंबर उपलब्ध करा देने के बाद अगले माह से पेंशन का भुगतान बैंक द्वारा किया जायेगा. व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए संचालन समिति ने मास्टर रोल का निर्माण किया है. साथ ही सभी लाभुकों को डायरी उपलब्ध करायी गयी है. इसमें लाभुकों के फोटो, पता व आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध होगा. मौके पर सेल्स ऑफिसर वीएन राम, सीएम पांडी, मुखिया सरोज देवी, अलेक्जेंडर तिग्गा, आशिक अली, किनू राणा, अर्जुन गंझू, प्रदीप केसरी, सुखी गंझू, बालेश्वर उरांव व निर्मल उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
कल्याणपुर कोल डंप ने शुरू की वृ़द्घा व विधवा पेंशन
फोटो 1 व्ृद्घ को पेंषन की राशि देते बीडीओ कुलदीप कुजूर121 लाभुकों को मिला पांच-पांच सौ नकदपिपरवार. पिपरवार परियोजना अंतर्गत कल्याणपुर कोल डंप ने सामाजिक दायित्व के तहत सोमवार को 121 वृद्घ व विधवाओं को पेंशन देकर सराहनीय शुरुआत की है. शांति समिति सह संचालन समिति द्वारा डंप में काम करने वाले पूर्व मजदूरों को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है