टंडवा में शीघ्र दूर होगी बिजली की समस्या
फोटो : 1 जगमगाता नव निर्मित सब स्टेशन मिश्रौल में सब स्टेशन बन कर तैयारटंडवा. टंडवा प्रखंड में बिजली समस्या का शीघ्र समाधान होगा. प्रखंड के मिश्रौल में सब स्टेशन बन कर तैयार है. सब स्टेशन का ट्रांसफारमर भी चार्ज हो गया. डेढ़ करोड़ की लागत से सब स्टेशन का निर्माण 2010 में किया गया […]
फोटो : 1 जगमगाता नव निर्मित सब स्टेशन मिश्रौल में सब स्टेशन बन कर तैयारटंडवा. टंडवा प्रखंड में बिजली समस्या का शीघ्र समाधान होगा. प्रखंड के मिश्रौल में सब स्टेशन बन कर तैयार है. सब स्टेशन का ट्रांसफारमर भी चार्ज हो गया. डेढ़ करोड़ की लागत से सब स्टेशन का निर्माण 2010 में किया गया था. सब स्टेशन में 3.15 केएमवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया है, जिसमें 100 केवीए के लगभग 50 ट्रंासफारम चलाने की क्षमता है. सब स्टेशन में बोंगावाद, धनगड्डा, कुटकी व बेती चार फीडर बनाये गये हैं. यहां से प्रखंड के सभी गांवों में बिजली की आपूर्ति की जायेगी. अभी हजारीबाग के केरेडारी सब स्टेशन से टंडवा प्रखंड में बिजली की आपूर्ति की जाती है. ठेकेदार मुकेश सिंह ने बताया कि सब स्टेशन में 14 से 16 घंटे बिजली आ रही है. उदघाटन के बाद सभी गांवों को बिजली से जोड़ दी जायेगी.