जेल में झड़प दो कैदी घायल
मधुबनी.जिले के मंडल कारागार में रविवार रात दो कैदियों के बीच हुई झड़प के दौरान दोनों के एक-दूसरे पर चाकू से वार करने वे घायल हो गये. जेल अधीक्षक एस टोप्पो ने सोमवार को बताया कि घायल दोनों कैदी बीरवल एवं राम उदार यादव को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया […]
मधुबनी.जिले के मंडल कारागार में रविवार रात दो कैदियों के बीच हुई झड़प के दौरान दोनों के एक-दूसरे पर चाकू से वार करने वे घायल हो गये. जेल अधीक्षक एस टोप्पो ने सोमवार को बताया कि घायल दोनों कैदी बीरवल एवं राम उदार यादव को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों घायल कैदियों के विरुद्ध रामपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.