इटखोरी में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय भवन का निरीक्षण किया
इटखोरी. विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सदस्य सोमवार को इटखोरी पहुंचे. समिति में सभापति सह बोकारो विधायक विरंची नारायण हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल तथा मांडू के जेपी पटेल थे. सदस्यों ने इटखोरी में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवन का निरीक्षण किया. भवन का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी […]
इटखोरी. विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सदस्य सोमवार को इटखोरी पहुंचे. समिति में सभापति सह बोकारो विधायक विरंची नारायण हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल तथा मांडू के जेपी पटेल थे. सदस्यों ने इटखोरी में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवन का निरीक्षण किया. भवन का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. कार्य स्थल पर बाल मजदूर से काम कराये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. उन्होंने संवेदक के खिलाफ सरकार को सूचना देने की बात कही. सदस्य कार्य में लगाये जा रहे मेटेरियल को जांच के लिए अपने साथ ले गये. निर्धारित समय सीमा पर कार्य नहीं कराये जाने पर नाराजगी जतायी. उनके साथ डीडीसी बिरसाय उरांव भी थे.