गढ़वा. नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने सोमवार को गढ़वा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कायोंर् का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई अनियिमितताएं पायीं. श्री पांडेय ने वार्ड नंबर 19 में देवी धाम के पास बन रहे नाली निर्माण के निरीक्षण के दौरान पाया कि पुरानी नाली की ही मरम्मत कर नयी नाली का रूप दिया जा रहा है. इसी तरह चेकडैम के पास गलत तरीके से शवदाह गृह का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य अभी अधूरा है, जबकि पूरी राशि निकाल ली गयी है. इस मौके पर उन्हांेने कहा कि नगर पंचायत में 300 कूड़ेदान खरीदने थे, लेकिन इसके जगह पर 700 रुपये बाजार मूल्य के ड्रम खरीदे गये हैं, जबकि इसकी कीमत 2900 दिखायी गयी है. इसी तरह 24 कूड़ा फेंकने ट्रॉली, 80 सिलाई मशीन में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में पूरी तरह से वसूली पर ही ध्यान दिया जा रहा है. सामग्री की गुणवत्ता से कोई मतलब नहीं है.
नपं उपाध्यक्ष ने योजनाओं की जांच की
गढ़वा. नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने सोमवार को गढ़वा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कायोंर् का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई अनियिमितताएं पायीं. श्री पांडेय ने वार्ड नंबर 19 में देवी धाम के पास बन रहे नाली निर्माण के निरीक्षण के दौरान पाया कि पुरानी नाली की ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement