चिकित्सक से एटीएम कार्ड का पिन पूछ 43 हजार की निकासी
संवाददाता, रांचीइटकी रोड स्थित सिटी सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर महानंद सिंह के एसबीआइ के एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर किसी ने 43 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार एसबीआइ के बैंक अधिकारी बन कर किसी ने उन्हें […]
संवाददाता, रांचीइटकी रोड स्थित सिटी सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर महानंद सिंह के एसबीआइ के एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर किसी ने 43 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार एसबीआइ के बैंक अधिकारी बन कर किसी ने उन्हें फोन किया और कहा कि आपका बैंक एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है. अपना गुप्त पिन कोड बताये और दो फोटो व आइडी लेकर बैंक आये. उन्होंने पिन नंबर बता दिया. जब वह दस्तावेज लेकर बैंक पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि बैंक वाले किसी भी ग्राहक के पिन कोड नहीं पूछते हैं. इस बीच उनके अकाउंट से किसी ने 43 हजार की निकासी कर ली. इसके बाद उन्होंने तुरंत एटीएम ब्लॉक करवाया और पंडरा ओपी में ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी.