खूंटी का सिविल कोर्ट भवन बनेगा राज्य का पहला रूफ टॉप सोलर प्लांट

31 जुलाई को होगा उदघाटनवरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य का पहला रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट खूंटी का सिविल कोर्ट भवन बनने जा रहा है. यहां 180 किलोवाट के रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाये गये हैं, जिसका उदघाटन 31 जुलाई को होगा. 2.21 करोड़ की लागत से यह पावर प्लांट लगा है. भवन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

31 जुलाई को होगा उदघाटनवरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य का पहला रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट खूंटी का सिविल कोर्ट भवन बनने जा रहा है. यहां 180 किलोवाट के रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाये गये हैं, जिसका उदघाटन 31 जुलाई को होगा. 2.21 करोड़ की लागत से यह पावर प्लांट लगा है. भवन के एसी से लेकर तमाम तरह के उपकरण सौर ऊर्जा से ही चलेंगे. जेरेडा द्वारा यह काम कराया गया है. नोएडा की कंपनी स्टेटकॉन पावर द्वारा यहां रूफ टॉप प्लांट लगाया गया है. जेरेडा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि यह राज्य का पहला रूफ टॉप पावर प्लांट है. वैकल्पिक तौर पर यहां पारंपरिक बिजली की व्यवस्था होगी, ताकि बारिश या धूप न निकलने की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने बताया इस रूफ टॉप प्लांट में छह घंटे का बैटरी बैकअप भी रखा गया है. यानी रात में भी छह घंटे तक बिजली मिलती रहेगी या धूप न निकलने की स्थिति में भी बिजली मिलती रहेगी. रविवार या अवकाश के दिन इस रूफ टॉप से उत्पादित बिजली को शहर में आपूर्ति के लिए ग्रिड को दे दिया जायेगा. प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस में लगेंगे प्लांटपरियोजना निदेशक ने बताया कि सिविल कोर्ट के बाद रांची के नेपाल हाउस और प्रोजेक्ट भवन में भी रूफ टॉप पावर प्लांट लगाने की योजना पर काम आरंभ होगा. विभाग से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. इसके बाद बारी-बारी से अन्य सरकारी भवनों में भी रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना पर काम आरंभ किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version